उनके पाले में गया तो दलबदलू,
इनके पाले में आया तो दलसधलू।
खीर सत्ता की वो खाये तो चोर है,
खीर सत्ता के ये खाये मन मोर है।
नज़र उठा के देखा तो विरोधी शोर है,
नज़र झुका के देखा तो माखन चोर है।
मलाई जब तक मिले सब मालामाल है,
मलाई छूटी तो हर जगह गोलमाल है।
चुप रह दादू भउसा है। हम अभी देश भक्ति मोड में हैं,,,😍🙏